वाराणसी: प्रोबेशन कार्यालय में पत्रावलियों के रख-रखाव में लापरवाही, CDO ने तीन कर्मचारियों को किया सस्पेंड

cdo
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। जिला प्रोबेशन कार्यालय में लापरवाही बरतने वाले तीन कर्मचारियों को मुख्य विकास अधिकारी (CDO) हिमांशु नागपाल ने निलंबित करने की संस्तुति की है। सीडीओ ने निरीक्षण के दौरान पत्रावलियों के बेतरतीब रख-रखाव और कार्यों में ढिलाई पर कड़ी नाराजगी जताई, साथ ही दोषी पाए गए तीन कर्मचारियों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल करते हुए तत्काल निलंबन की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने गुरुवार सुबह बजे जिला प्रोबेशन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी समेत अन्य स्टाफ उपस्थित थे। सीडीओ ने यूनिटों में सेवा प्रदाताओं के माध्यम से की गई नियुक्तियों से संबंधित पत्रावलियों की गहन जांच की। लेकिन इन पत्रावलियों में किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई न होने और लंबे समय से लंबित फाइलों को देखकर उन्होंने नाराजगी जताई।

cdo

इस दौरान वित्तीय पत्रावलियों के अवलोकन में भी कई कमियां पाई गईं। सबसे गंभीर मामला तब सामने आया जब सीडीओ ने कार्यालय के जूनियर असिस्टेंट नाग नारायण यादव की अलमारी खुलवाई। उसमें नियुक्ति से जुड़ी कई महत्वपूर्ण पत्रावलियां बेतरतीब, अस्त-व्यस्त और धूल-धूसरित अवस्था में मिलीं।

cdo

पत्रावलियों के समुचित रख-रखाव न होना, अद्यतन अभिलेखों की अनुपलब्धता और पूछताछ के दौरान पटल सहायकों द्वारा आवश्यक जानकारी न दे पाना, अधिकारियों के कामकाज में घोर लापरवाही को दर्शाता है। इन्हीं आधारों पर सीडीओ ने कनिष्ठ सहायक नाग नारायण यादव, वरिष्ठ सहायक राजीव कुमार राय और उर्दू अनुवादक रशीदा बेगम के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबन की संस्तुति जिला प्रोबेशन अधिकारी को सौंपी।

cdo

इसके अलावा नियुक्तियों से संबंधित समस्त पत्रावलियों पर अगले 10 दिनों के भीतर वांछित कार्रवाई पूरी करने और पूरे विभाग में पत्रावली प्रबंधन को सुव्यवस्थित करने के स्पष्ट निर्देश भी दिए गए हैं।
 

Share this story