वाराणसी : चाइनीज मांझे से कटकर राष्ट्रीय पक्षी की मौत, कार्रवाई में जुटा वन विभाग

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बड़ागांव ब्लाक के कनियर गांव में रविवार को चाइनीज मांझे से कटकर राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जब तक टीम कुछ कर पाती तब तक मोर की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आएदिन हो रहे हादसों को देखते हुए चाइनीज मांझे के खिलाफ निगरानी बढ़ा दी है। 

लोगों की मानें तो उड़ान भरते समय मोर का पैर चीनी मांझे में फंस गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने उसे किसी तरह मांझे से मुक्त कराया, लेकिन गहरा कट हो जाने के चलते उसकी हालत निरंतर बिगड़ती चली गई और इलाज मिलने से पहले ही मौत हो गई। 

ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग और पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, तब तक मौर की मौत हो चुकी थी। वन विभाग ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए मोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Share this story