वाराणसी : भूमा घाट पर 25 फीट ऊंचे अमृत कलश पर स्थापित हुआ नटराज विग्रह, डिप्टी सीएम बोले, अयोध्या बनेगी वर्ल्ड क्लास सिटी
वाराणसी। महादेव की नगरी काशी में भूमा अध्यात्म पीठ की ओऱ से आयोजित अराधना दिवस के अवसर पर भूमा घाट पर 25 फुट ऊंचे अमृत कलश पर नटराज विग्रह की स्थापना की गई। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे। अमृत कलश स्थापना पूजन में शामिल हुए। वहीं व्यास पीठ को प्रणाम किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अयोध्या वर्ल्ड क्लास सिटी बनेगी।
कार्यक्रम में 4 कथाओं शिव पुराण, श्रीमद्भागवत कथा, रामकथा और देवी पुराण सहित 18 पुराणों का समागम हो रहा है। स्वामी अच्युतानंद तीर्थ महाराज ने बताया कि भूमा घाट पर 25 फुट ऊंचे अमृत कलश पर नटराज विग्रह को स्थापित किया गया। उन्होंने बताया कि जी-20 थीम को ध्यान में रखते हुए पूरे घाट को सजाया गया। कलश को नौ रत्नों से बनवाया गया हैं। डिप्टी सीएम का 101 बटुको ने वेद मंत्रों से स्वागत किया। मठ व्यवस्थापकों ने डिप्टी सीएम पर पुष्प वर्षा कर माल्यार्पण किया। ब्रजेश पाठक सर्वप्रथम अमृत कलश स्थापना पूजन में शामिल हुए। उन्होंने व्यास पीठ को प्रणाम किया। इसके बाद भूमा परिवार की ओर से सम्मानित किया गया।
डिप्टी सीएम ने कहा कि काशी में भूमा आध्यात्म पीठ द्वारा नटराज विग्रह का लोकार्पण हुआ हैं। मां गगा के तट से अद्भुत चित्रण दिख रहा हैं। गुरुजी का आशीर्वाद मिला। बाबा विश्वनाथ धाम में जाकर बाबा का भी आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि बाबा के नगरी में लोग मोक्ष के लिए आते हैं। काशी का विस्तार हो रहा है। दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बन रहा। काशी आने के लिए देश एवं विदेश के लोग तैयार हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी आप सभी के सेवा के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि हम स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया के सामने भव्य रामलाल के मंदिर का लोकार्पण करेंगे। अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने की तैयारी की जा रही है। अयोध्या में 50 करोड़ से अधिक परियोजनाओं पर काम चल रहा है। वहां पर सड़क, हवाईअड्डे, रेलवे को बेहतर किया गया हैं।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने तीन राज्यों में बहुमत के साथ जीत हासिल की है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है। गरीब कल्याण योजनाओं की जीत है। जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आशीर्वाद दिया है। 2024 में भी वह पुनः प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष जब भी हारता है तो ईवीएम पर प्रश्न उठता है यह उनका स्वभाव है।
कार्यक्रम के दौरान ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल, महापौर अशोक तिवारी, सतीश चन्द्र मिश्रा, केदार जी, अजय गर्ग, राधेश्याम, पवन, सुभाष, मदन शर्मा, विपुल, सुधीर, नागेन्द्र,पारसनाथ उपाध्यक्ष, सचिन सनातनी, डा विनय कुमार मिश्र, चल्ला सुब्बा राव शास्त्री, दीपक तिवारी, सुनील, शाहिद आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।