वाराणसी : बूथ अध्यक्षों के घर लगी नेम प्लेट, महापौर ने विकास और संवाद की दिखाई नई राह

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने शहर के विकास के साथ-साथ संगठनात्मक मजबूती को लेकर एक नई और अभिनव पहल की शुरुआत की है। सोमवार को लोको छित्तूपुर वार्ड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महापौर ने भाजपा संगठन के बूथ अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों को विशेष नेम प्लेट वितरित किया। इस पहल को संगठन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

 

महापौर द्वारा वितरित की गई नेम प्लेट की खास बात यह है कि इसमें केवल बूथ अध्यक्ष का नाम और मोबाइल नंबर ही नहीं, बल्कि संबंधित क्षेत्र के विधायक, महापौर और स्थानीय पार्षद का नाम भी अंकित किया गया है। इससे क्षेत्रीय नागरिकों को यह सुविधा मिलेगी कि वे अपने बूथ स्तर के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों की पहचान आसानी से कर सकें और अपनी समस्याओं को सीधे संबंधित मंच तक पहुंचा सकें। इस व्यवस्था से संगठन में पारदर्शिता बढ़ेगी और जनसंपर्क को मजबूती मिलेगी।

संगठनात्मक पहल के साथ ही महापौर अशोक कुमार तिवारी ने विकास की रफ्तार को भी तेज करते हुए लहरतारा, लोको छित्तूपुर, सुसुवाही और करौंदी वार्डों में कुल 1 करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से 10 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं के माध्यम से सड़कों, नालियों, फुटपाथ और इंटरलॉकिंग कार्यों को गति मिलेगी, जिससे स्थानीय नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

 

लहरतारा वार्ड संख्या 1 में मानिक नगर कॉलोनी के बौलिया रोड से लालजी व कौशल सिंह के आवास तक पार्क के चारों ओर नाली, इंटरलॉकिंग पटरी और बिटुमिन सड़क निर्माण के कार्य की नींव रखी गई। इस परियोजना पर लगभग 31.30 लाख रुपये की लागत आएगी। सुसुवाही वार्ड संख्या 39 में चार प्रमुख विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। इसमें कामिनी विहार में सड़क निर्माण हेतु 15 लाख, स्वर्गीय मनोज शर्मा के मकान के पास 6 लाख, लोक विहार में समंत जी से पांडे जी के मकान तक 37.88 लाख तथा गणेशपुरी कॉलोनी लेन नंबर तीन में 14.70 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य शामिल है।

करौंदी वार्ड संख्या 33 में हरिजन बस्ती में जल निकासी व इंटरलॉकिंग कार्य के लिए 20 लाख, हैदराबाद गेट मार्ग से महामनापुरी पार्क तक फुटपाथ निर्माण के लिए 30.34 लाख तथा महामनापुरी लेन नंबर 11 में इंटरलॉकिंग कार्य हेतु 12.52 लाख रुपये की योजना को स्वीकृति दी गई। वहीं लोको छित्तूपुर वार्ड संख्या 7 में गली सुधार और इंटरलॉकिंग से जुड़े दो बड़े विकास कार्यों का भी शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में पार्षद संजू सरोज, प्रवीण राय, सुरेश पटेल, श्याम भूषण शर्मा, विनीत सिंह, विवेक कुशवाहा, गोपाल जी, पार्षद प्रतिनिधि नवनीत पांडेय “अतुल”, मंडल अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this story