वाराणसी : चोलापुर में युवती की हत्या का जल्द होगा खुलासा, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग
वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के कैथोर गांव में रविवार को मिली 25 वर्षीय युवती की हत्या के बाद मिली लाश के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिलने के संकेत मिले हैं। वाराणसी एसओजी और चोलापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच के दौरान कई अहम सुराग जुटाए हैं, जिसके आधार पर हत्याकांड के जल्द खुलासे की संभावना जताई जा रही है।
जांच में तेजी, संदिग्धों से पूछताछ जारी
घटना के बाद से ही पुलिस ने जांच तेज कर दी है। सूत्रों के अनुसार कुछ लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है और उनके बयानों के आधार पर कड़ियां जोड़ी जा रही हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है, ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके।
संबंधित खबर : चोलापुर में युवती का शव मिलने से सनसनी
मृत युवती की हुई शिनाख्त
मृतका की पहचान हो गई है। परिजनों में इस घटना को लेकर गहरा शोक है, वहीं गांव में भी मातम का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
10 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्त में आया !
सूत्रों के मुताबिक हत्या के करीब 10 घंटे के भीतर ही आरोपी पुलिस की पकड़ में आ चुका है। हालांकि पुलिस की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन संकेत मिल रहे हैं कि मामले का पूरा खुलासा जल्द किया जाएगा।
डीसीपी वरुणा कर सकते हैं खुलासा
सूत्रों के अनुसार, सोमवार दोपहर डीसीपी वरुणा द्वारा पूरे हत्याकांड का खुलासा किए जाने की सूचना है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में फैली तरह-तरह की आशंकाओं पर विराम लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

