वाराणसी : नगर निगम खाली कराएगा जर्जर भवन, होंगे ध्वस्त, मकान मालिकों से वसूला जाएगा खर्च
वाराणसी। नगर निगम प्रशासन जर्जर भवनों को पुलिस की मदद से खाली कराएगा। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सभी जोनल अधिकारियों से जर्जर भवनों की सूची मांगी है। इसके आधार पर भवन स्वामियों को नोटिस भेजी जाएगी। वहीं भवनों को ध्वस्त कराया जाएगा। इसका खर्च मकान मालिकों से वसूला जाएगा।
पिछले माह चौक क्षेत्र में दो मकान धराशायी होने से महिला की मौत और आधा दर्जन से अधिक के घायल होने के बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में आया। जर्जर भवन मालिकों को नोटिस भेजकर भवन खाली करने के आदेश दिए गए, हालांकि अभी तक भवन खाली नहीं हुए। नगर आयुक्त ने सभी जोनल अधिकारियों से अति जर्जर भवनों की सूची मांगी है।
सूची के आधार पर भवन स्वामियों को नगर निगम की ओर से नोटिस भेजी जाएगी। वहीं पुलिस की मदद से नगर निगम प्रशासन भवनों को खाली कराएगा। इसके बाद भवनों का ध्वस्तीकरण कराया जाएगा। इसका जो भी खर्च आएगा, उसकी वसूली भवन स्वामियों से की जाएगी। वर्तमान में शहर में 489 जर्जर भवन स्वामियों को नोटिस भेजी गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।