वाराणसी : किराया जमा न करने वाले दुकानदारों की दुकानों पर ताला जड़ेगा नगर निगम, दी अंतिम चेतावनी 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम ने मलदहिया क्षेत्र में आवंटित दुकानदारों को चेतावनी दी है कि यदि 10 फरवरी 2025 तक दुकान का किराया जमा नहीं किया गया तो उनकी दुकानों पर तालाबंदी की जाएगी। वहीं दुकानदारों के खिलाफ विधिक कार्रवाई भी की जाएगी। नगर निगम ने दुकानदारों को अंतिम चेतावनी दी है। 

नगर निगम के अनुसार, मलदहिया क्षेत्र में 49 दुकानदारों द्वारा लंबे समय से किराया जमा नहीं किया गया है। किराया जमा करने के लिए पहले ही दो बार नोटिस जारी किए जा चुके हैं, साथ ही दुकानदारों की सुविधा के लिए उनके प्रतिष्ठानों पर क्यूआर कोड भी प्रदान किया गया है। इसके बावजूद, किराया भुगतान में लापरवाही बरती जा रही है।

सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को दुकानदारों से मुलाकात कर उन्हें अंतिम चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि निर्धारित समय तक किराया नहीं जमा किया जाता है तो दुकानों को सील कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Share this story