वाराणसी : नगर निगम की बकायेदारों पर कार्रवाई, 8 दुकानें सील, अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा
वाराणसी। नगर निगम प्रशासन की ओर से अतिक्रमण व बकायेदारों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में सोमवार को भी शहर में अभियान चलाया गया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों को हटवाकर मार्ग खाली कराया गया। वहीं गृहकर बकाया होने पर 8 दुकानों को सील कर दिया। सख्ती से अतिक्रमणकारियों व बकायेदारों में खलबली मची रही।
इंग्लिशिया लाइन क्षेत्र से शिकायत मिली थी कि मस्जिद के मार्ग पर अवैध रूप से ठेला, गुमटी रख कर अतिक्रमण किया गया है। अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा। टीम ने मार्ग पर रखे गुमटी और काउन्टर हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया। पांडेयपुर क्षेत्र से प्राप्त शिकायत का भी निस्तारण किया गया।
शिवपुर स्थित विजय नगर कॉलोनी से शिकायत मिली थी कि कॉलोनी के मार्ग पर अवैध रूप से अमूल दूध के कैरेट रख कर और गाड़ी खड़ी कर मार्ग अवरुद्ध किया गया है। इस पर टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटवाकर मार्ग खाली कराया गया। आदमपुर जोन के अलईपुर बड़ी बाजार इलाके में गृहकर बकाया होने पर 8 दुकानों को सील कर दिया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।