वाराणसी : सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बना ली दुकान, नगर निगम ने किया सील
वाराणसी। अस्सी क्षेत्र में सरकारी भूमि पर कब्जा कर दुकानों का निर्माण करा लिया गया। इसकी जानकारी होने पर नगर निगम प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दुकानों को सील कर दिया। प्रभारी अधिकारी राजस्व अनिल यादव के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
राजस्व विभाग के प्रभारी अधिकारी अनिल यादव को सूचना प्राप्त हुई थी कि अस्सी क्षेत्र में नगर निगम की सरकारी भूमि पर कोई व्यक्ति कब्जा कर अवैध रूप से तीन दुकानों का निर्माण करा रहा है। इस पर उन्होंने नायब तहसीलदार एवं सर्वेयर की टीम को जांचके लिए निर्देशित किया था।
राजस्व विभाग की टीम ने जांच में पाया कि उक्त भूमि नगर निगम अभिलेखों में बंजर भूमि के रूप में दर्ज है। इस पर नगर निगम की टीम ने तत्काल सील करने की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी। सम्बन्धित कब्जेदार ने मौके पर विरोध किया, लेकिन भूमि के सम्बन्ध में कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर तीनों दुकानों को सील कर दिया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।