वाराणसी : बकायेदारों पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, आठ दुकानें सील, 3.50 लाख वसूली, मची खलबली
वाराणसी। नगर निगम प्रशासन की ओर से बकायेदारों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। नगर निगम की टीम ने दशाश्वमेध व भेलूपुर जोन में अभियान चलाया। इस दौरान गृहकर बकाएदारों पर सख्त कार्रवाई की गई। 8 दुकानों को सील कर दिया गया। साथ ही 3.50 लाख बकाया की वसूली की गई। वहीं एक गाड़ी अतिक्रमित सामान भी जब्त कर लिया गया।
जोनल अधिकारी दशाश्वमेध जोन संजय तिवारी के नेतृत्व में चौक थाना प्रभारी और पुलिस बल के सहयोग से गोदौलिया चौराहे से दशाश्वमेध तक और दशाश्वमेध प्लाजा के दूसरी तरफ़ भ्रमण कर सघन अतिक्रमण अभियान चलाते हुए तमाम दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर सड़क और पटरी खाली करवाया गया। वहीं अत्यधिक अतिक्रमण किए हुए दुकानदारों का लगभग 01 गाड़ी अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर लिया गया। कर अधीक्षक और कर निरीक्षक के साथ इंग्लिशिया लाइन स्थित नेहरू मार्केट, सिद्ध गिरी बाग और सिगरा चौराहे पर गृह कर बकाएदारों के खिलाफ़ कार्रवाई करते हुए 3,50,000 रुपये गृह कर वसूला गया। इस दौरान पांच दुकानों को सील कर दिया गया।
जोनल अधिकारी भेलूपुर जोन जितेन्द्र आनंद के नेतृत्व में संत रविदास गेट से बीएचयू गेट और ट्रामा सेंटर से संत रविदास मंदिर तक घोषणा कर सघन अतिक्रमण अभियान चलाते हुए पूरे इलाके की सड़क और पटरी खाली करवाया गया। कर अधीक्षक और कर निरीक्षक के साथ मिल कर गृहकर बकायेदारों के खिलाफ़ कार्रवाई करते हुए 03 दुकानों को सील कर दिया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।