वाराणसी नगर निगम की बैठक में हंगामा, सपा पार्षद ने सदन से किया वाकआउट, सफाई व्यवस्था पर मेयर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को लगाई फटकार

nagar nigam meeting
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम की मिनी सदन बैठक गुरुवार को महापौर अशोक तिवारी की अध्यक्षता में हुई, जहां विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के दौरान माहौल गर्म हो गया। बैठक टाउन हॉल स्थित विजय नगर हॉल में दोपहर 12:30 बजे शुरू हुई। पार्षदों द्वारा सवाल पूछने का सिलसिला शुरू होते ही महापौर ने अधिकारियों के समुचित उत्तर न देने पर नाराजगी जताई।.

nagar nigam meeting

सपा पार्षद भैया लाल यादव और महापौर अशोक तिवारी के बीच तीखी बहस देखने को मिली। सपा पार्षद ने मेयर पर विकास कार्यों में लापरवाही का आरोप लगाते हुए सदन से वॉकआउट किया। उन्होंने कहा, "शहर की समस्याओं से मेयर को कोई लेना-देना नहीं है।" इसके बाद उन्होंने दावा किया कि मेयर ने उन्हें विकास कार्यों पर सवाल उठाने से रोका।

nagar nigam meeting

इस दौरान हेरिटेज लाइट को लेकर सवाल उठे, जिस पर महापौर ने अभियंता अजय सक्सेना से रिपोर्ट मांगी। अभियंता ने नवरात्रि तक का समय मांगा, लेकिन महापौर ने स्पष्ट किया कि अगर रिपोर्ट समय पर नहीं आई, तो कार्रवाई की जाएगी। सदन में सपा पार्षद द्वारा किए गए व्यवहार से नाराज विपक्ष के नेता अमर देव यादव सदन छोड़ने की कोशिश की, लेकिन बाकी सदस्यों ने उन्हें मनाकर वापस बिठाया।

nagar nigam meeting

सपा पार्षद का मेयर को धमकी भरा बयान

सपा पार्षद भैया लाल यादव ने नगर आयुक्त के साथ विकास कार्यों पर जोरदार बहस की और मेयर को धमकी दी कि "सरकार आने पर देख लूंगा।" इसके बाद सदन में 5 मिनट तक उनके माफी मांगने के लिए हंगामा हुआ, जिसे महापौर ने भाजपा पार्षदों को शांत कराके रोका।

nagar nigam meeting

पेट्रोल पंप पर नगर निगम को हो रहा नुकसान

मदन मोहन दूबे ने निगम के पेट्रोल पंप बंद होने से हो रहे नुकसान का मुद्दा उठाया। प्रभारी परिवहन अजय सक्सेना ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया, जिससे बैठक में असंतोष पैदा हुआ।

nagar nigam meeting

सड़क और सीवर की समस्याओं पर जोर

बैठक के दौरान 40 से अधिक पार्षदों ने शहर में सड़कों और सीवर की समस्याओं को उठाया। पार्षद संजय कुमार गुजराती ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत गलियों में लगाए गए चौका-पत्थरों की मरम्मत की आवश्यकता बताई, जबकि सपा पार्षद भैया लाल यादव ने सीवर और पानी की समस्याओं का समाधान जल्द कराने की मांग की।

nagar nigam meeting

सफाई व्यवस्था पर मेयर का सख्त रुख

सफाई कर्मचारियों की सही संख्या का जवाब न दे पाने पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी को मेयर ने फटकार लगाई और 10 मिनट के भीतर पूरी जानकारी देने का निर्देश दिया। साथ ही सभी पार्षदों को सफाईकर्मियों और सुपरवाइजर्स के नाम और नंबर उपलब्ध कराने की मांग की। बैठक के अंत में नई विज्ञापन पॉलिसी पर भी विस्तार से चर्चा की गई, साथ ही सड़क, पानी, सीवर, अतिक्रमण, सफाई, छुट्टा पशुओं और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा जारी रही।

nagar nigam meeting

vns

vns

vns

vns
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story