वाराणसी में गिरा जर्जर मकान, मलबे में दब गए वाहन, नगर निगम ने पहले ही दी थी नोटिस 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के पत्थर गली में सोमवार को जर्जर मकान धराशायी हो गया। मकान संख्या K-9/13 का आगे का हिस्सा गिर गया। हादसा सुबह करीब 10:30 बजे हुआ, लेकिन गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर एसीपी कोतवाली ईशान सोनी और कोतवाली थाना प्रभारी राजीव सिंह तुरंत पहुंचे और हालात का जायजा लिया। एनडीआरएफ की टीम ने भी तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

vns

मकान काफी पुराना था और नगर निगम की ओर से भवन मालिक को पहले ही नोटिस जारी किया गया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। मकान के स्वामी रामचंद्र ठाकुर का कहना है कि मकान की जर्जर स्थिति की जानकारी थी, परंतु इसे समय रहते दुरुस्त नहीं किया जा सका। मकान में लंबे समय से तीन किराएदार अशोक यादव, विनोद कुमार गौड़ और मोहन कुमार विश्वकर्मा अपने परिवारों के साथ रह रहे थे।

vns

घटना के वक्त मकान का आगे का हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया, लेकिन सभी निवासी भवन के पिछले हिस्से से पड़ोसी के घर में सुरक्षित चले गए। इससे उनकी जान बची। हालांकि, मलबे में तीन गाड़ियां दब गईं, जिनके बारे में अभी विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। भवन मालिक को पहले से नगर निगम द्वारा नोटिस जारी किए जाने के बावजूद, कोई मरम्मत या पुनर्निर्माण कार्य नहीं किया गया था। स्थानीय निवासियों में घटना को लेकर चिंता है, खासकर ऐसे पुराने भवनों के बारे में जिन्हें नगर निगम द्वारा नोटिस दिए गए हैं लेकिन उन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

vns

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story