वाराणसी में दो प्रधानमंत्रियों के स्वागत की तैयारी, नगर निगम ने स्वच्छता और सुंदरीकरण में झोंकी ताकत
वाराणसी। पीएम नरेन्द्र मोदी और मारीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के प्रस्तावित वाराणसी दौरे को देखते हुए नगर निगम ने शहर को चमकाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा स्वयं सड़कों पर उतरकर व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। शहर के कोने-कोने को सजाने और संवारने का काम युद्धस्तर पर जारी है।
महापौर ने मंगलवार को गोदौलिया क्षेत्र में खुद झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने जंगमवाड़ी मार्ग पर सीवर ढक्कनों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि कहीं भी सीवर ओवरफ्लो न हो। महापौर ने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे नगर निगम का सहयोग करें, गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डालें और सड़कों पर कचरा न फैलाएं।

नगर निगम की सफाई टीमों को दिन-रात ड्यूटी पर लगाया गया है। कूड़े का समय से उठान, दिन में कई बार सड़क सफाई, डिवाइडरों की धुलाई, और अवैध विज्ञापनों को हटाने जैसे कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर होटल ताज तक फैले उलझे तारों को व्यवस्थित किया जा रहा है। वहीं, मुख्य सड़कों और चौराहों को आकर्षक पेंटिंग और फूलों के गमलों से सजाया जा रहा है।
नगर निगम द्वारा दोनों प्रधानमंत्रियों के स्वागत के लिए कई स्थानों पर होर्डिंग, कटआउट और स्वागत द्वार लगाए गए हैं। साथ ही, शहर को पशु मुक्त बनाने के लिए पशुबंदी सचल दल को सक्रिय कर दिया गया है, जिसने छूट्टा पशुओं को पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर भेजना शुरू कर दिया है। रास्तों पर बने अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई भी तेज कर दी गई है।
नगर आयुक्त लगातार अधिकारियों के साथ समन्वय बनाए हुए हैं और मौके पर जाकर कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए वाराणसी की सुंदरता और स्वच्छता में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी।

