वाराणसी : नगर निगम प्रवर्तन दल ने अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा, सामान जब्त, मची खलबली
वाराणसी। नगर निगम प्रवर्तन दल ने शुक्रवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान सड़क किनारे झुग्गी-झोपड़ी व ठेला-काउंटर रखकर अतिक्रमण करने वालों को खदेड़ दिया गया। वहीं अतिक्रमणकारियों का सारा सामान भी जब्त कर लिया गया। अभियान से अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही।
प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल संदीप शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम की टीम सड़क पर उतरी। नाटी इमली क्षेत्र से प्राप्त शिकायत (कॉलोनी के मार्ग पर अवैध रूप से मार्ग अवरुद्ध कर ठेला काउन्टर रखे जाने के सम्बंध में ) को निस्तारित करते हुए अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंच गली के मार्ग में अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखे गए ठेले और काउन्टर ज़ब्त कर मार्ग अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
मछोदरी क्षेत्र से प्राप्त शिकायत (मछोदरी पार्क में अतिक्रमण किए जाने के सम्बंध में, का निस्तारण करने के लिए जोनल अधिकारी कोतवाली जोन संजय तिवारी के नेतृत्व में अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंचे। पार्क में अवैध रूप से बनाए गए झुग्गियों को खुलवा दिया गया। वहीँ अवैध रूप से खड़े किए गए वाहनों को हटवा कर पार्क को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। मार्ग में अतिक्रमण कर भवन सामग्री बेचने वाले दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर सभी को जुर्माना भी किया गया।
प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल संदीप शर्मा के नेतृत्व में जोनल अधिकारी कोतवाली जोन संजय तिवारी के उपस्थिती में विसेसर गंज क्षेत्र में प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ़ अभियान चलाते हुए तमाम दुकानों का निरीक्षण किया गया। पालीथिन का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों/वेंडरों से प्रतिबंधित पालीथिन के थैले जब्त कर सभी को जुर्माना लगाया गया।
नमो घाट के पास मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से झुग्गी बना कर ठेला लगाए जाने की सूचना पर मौके पर पहुंच झुग्गी खुलवा कर सभी ठेले मुख्य मार्ग से हटवा दिया गया। अभियान के दौरान अत्याधिक अतिक्रमण किए हुए दुकानदारों का और सड़क किनारे मार्ग अवरुद्ध कर लावारिस हालत में रखे गए ठेले काउन्टर लगभग दो गाड़ी अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर लिया गया।
रामापुरा स्थित रामलीला मैदान से बालू गिट्टी का अतिक्रमण हटाने के लिए तिथि तय की गई थी, इसके लिए राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार शेषनाथ यादव, सर्वेयर डीपी सिंह और लेखपाल प्रवीण श्रीवास्तव, सब इंस्पेक्टर रणजीत श्रीवास्तव पुलिस चौकी सोनिया और उनकी टीम और प्रवर्तन दल की उपस्थिति में मैदान का सर्वे किया गया। मैदान पर अतिक्रमण पाया गया। वहां से अतिक्रमण हटाया जाएगा। अभियान के दौरान 24 हजार 900 रुपये जुर्माना लगाया गया। वहीं 30 किलो पालीथिन जब्त किया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।