वाराणसी नगर निगम चुनाव रिजल्ट : तीसरे राउंड में सपा के ओपी सिंह दूसरे, कांग्रेस के अनिल तीसरे स्थान पर
May 13, 2023, 12:42 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। नगर निगम चुनाव के लिए तीसरे राउंड की गिनती हो चुकी है। इसके बाद वाराणसी में बीजेपी से मेयर पद प्रत्याशी अशोक तिवारी की बढ़त जारी है।
देखिए लिस्ट
तीसरा राउंड
1 . अनिल श्रीवास्तव (कॉन्ग्रेस)-11214
2 . अशोक तिवारी( भारतीय जनता पार्टी)-37425
3 . ओम प्रकाश सिंह (समाजवादी पार्टी)-19238
4 . शारदा टंडन (आप)-903
5 . सुभाष चंद माझी (बहुजन पार्टी)-4167
6 . आनंद कुमार तिवारी (सु भा स पा )-1205
7 . ओम प्रकाश चौरसिया (निर्दलीय शंख)-363
8 . दीपक लाल (निर्दलीय हल)-265
9 . वीरेंद्र कुमार गुप्ता (निर्दलीय सीतारा)-564
10 . शमशेर खान (निर्दलीय शहनाई)-207
11 . हरीश मिश्रा (निर्दलीय वायुयान)-499
12 . नोटा-576

