वाराणसी नगर निगम चुनाव रिजल्ट : 19 वें दौर की मतगणना में भाजपा मेयर प्रत्याशी ने 94 हजार से अधिक मतों से बनाई बढ़त 

c
वाराणसी। नगर निगम महापौर पद के लिए 19 वें दौर की मतगणना संपन्न हो चुकी है। इस दौरान में भाजपा प्रत्याशी अशोक तिवारी ने सपा उम्मीदवार ओमप्रकाश सिंह से 94 हजार 958 मतों के भारी अंतर से बढ़त बना ली है। कांग्रेस प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव 72296 मत पाकर तीसरे नम्बर पर चल रहे हैं। 
19 वें राउंड के बाद की स्थिति
1. अनिल श्रीवास्तव (कांग्रेस)-72296
2. अशोक तिवारी( भारतीय जनता पार्टी)-208753
3. ओम प्रकाश सिंह (समाजवादी पार्टी)-113795
4. शारदा टंडन (आप)-5651
5. सुभाष चंद माझी (बहुजन  पार्टी)-25437

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story