वाराणसी नगर निगम चुनाव रिजल्ट : वाराणसी के 100 वार्डों में बीजेपी के 63 पार्षद जीते, सपा से अधिक निर्दलियों को मिली जीत, कांग्रेस का बुरा हाल, देखिए पूरी लिस्ट

वाराणसी। नगर निगम के 100 वार्डों के लिए हुए चुनाव के बाद शनिवार को रिजल्ट सामने आ गये हैं। शहर की सरकार के लिए मेयर पद पर जहां बीजेपी के महापौर पद प्रत्याशी अशोक तिवारी 80 हजार से भी ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं वहीं वार्डों के मेयर पद पर भी बीजेपी के 63 पार्षदों ने जीत दर्ज कर पार्टी की खुशी को दोगुना कर दिया है। आज आए रिजल्ट में सपा की हालत काफी खराब रही। सपा के 13 पार्षदों ने जीत दर्ज की है, जबकि उससे अधिक कुल 15 निर्दल पार्षद जीत कर आए हैं। वहीं कांग्रेस की हालत तो और खराब है। देश की सबसे पुरानी पार्टी के केवल 8 पार्षद जनता के भरोसे पर खरा उतरे हैं। जन अधिकार पार्टी के खाते में एक पार्षद की उपलब्धि आई है।
देखिए पूरी लिस्ट
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।