वाराणसी नगर निगम का नए सदन भवन निर्माण का रास्ता साफ, 96.99 करोड़ बजट मंजूर, बनेगी 6 मंजिला इमारत
वाराणसी। नगर निगम के लिए एक नया 6 मंजिला सदन भवन बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। उत्तर प्रदेश शासन के नगर विकास विभाग ने इस परियोजना को हरी झंडी दिखाते हुए 96.99 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि में से 25 प्रतिशत धनराशि नगर निगम को अपने स्रोतों से जुटानी होगी, जबकि शासन ने प्रथम किश्त के रूप में 35 प्रतिशत राज्यांश, यानी 25.46 करोड़ रुपये, निर्माण एंड डिज़ाइन सर्विसेज (सीएण्डडीएस) को जारी कर दिए हैं।
यह नया भवन नगर निगम के उत्तरी छोर पर 70 हजार वर्गफीट क्षेत्र में निर्मित होगा। परियोजना का निर्माण ईपीसी मोड पर नियोजन विभाग द्वारा निर्धारित मॉडल आरएफपी और एसओपी के आधार पर सीएण्डडीएस, उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय), लखनऊ द्वारा किया जाएगा। निर्माण कार्य में सभी निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
नगर निगम में सदन भवन न होने के कारण पिछले कई वर्षों से सदन की कार्यवाही टाउनहॉल के सभागार में आयोजित की जा रही थी। महापौर श्री अशोक कुमार तिवारी के अथक प्रयासों से यह परियोजना अब साकार होने जा रही है। नए सदन भवन में 300 पार्षदों की क्षमता वाला सदन हॉल, महापौर कक्ष, पार्षद कक्ष, प्रशासनिक खंड, विभिन्न विभागों के लिए अलग-अलग खंड, डाटा सर्वर सेंटर, पीआर सेंटर, पावर बैकअप सिस्टम, डीजी सेट, सीसीटीवी, स्पीकर सिस्टम, फर्नीचर, लिफ्ट, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, भूमिगत पार्किंग, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, और फायर फाइटिंग जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
परियोजना के लिए निर्धारित भूमि पर स्थित सभी कार्यालयों को पहले ही अन्य भवनों में स्थानांतरित किया जा चुका है। महापौर श्री अशोक कुमार तिवारी ने स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस भवन का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि भवन की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप होगी और इसे शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। यह नया सदन भवन वाराणसी नगर निगम की कार्यप्रणाली को और सुदृढ़ करेगा, जिससे शहरवासियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने में सहायता मिलेगी।

