वाराणसी :  सफाईकर्मियों की लगा दी फर्जी हाजिरी, नगर आयुक्त ने सुपरवाइजरों का वेतन रोका, मांगा स्पष्टीकरण 

nagar nigam
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सालिड वेस्ट मेनेजमेंट पोर्टल के माध्यम से सफाईकर्मियों की उपस्थिति की जांच की गई। इसमें कई सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति फर्जी पाई गई। इस पर कड़ा एक्शन लेते हुए नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने संबंधित जोन के सफाई सुपरवाइजरों, मेठ, सहायकों का वेतन रोकने की कार्रवाई की है। साथ ही उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। चेताया है कि यदि इसकी दोबारा पुनरावृत्ति हुए तो निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। 

वार्ड नंबर 86 पितरकुंड निवासी मोहन, वार्ड नंबर 78 मदनपुरा की सरिता यादव, दशाश्वमेध वार्ड के सुनील राय, जलालीपुरा के मनीष, बिरदोपुर के अशोक और हनुमान फाटक के राज बाबू के इलाके में सफाईकर्मियों की हाजिरी फर्जी पाई गई। सुपरवाइजरों की ओर से सफाईकर्मियों की फर्जी हाजिरी भर दी गई। ऐसा कर नगर निगम को आर्थिक चपत लगाने का प्रयास किया गया। वहीं इलाके की सफाई व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। 

नगर आयुक्त ने उपरोक्त सफाई सुपरवाइजरों, मेठ और सहायकों का वेतन रोकने की कार्रवाई की है। वहीं सभी से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। चेताया है कि यदि इसकी दोबारा पुनरावृत्ति हुई तो संबंधित के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story