वाराणसी : नगर आयुक्त ने नाइट मार्केट का किया निरीक्षण, जल्द फाइनल होगा वेंडिंग जोन और पार्किंग
वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मंगलवार की रात नाइट मार्केट का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही साफ-सफाई, पार्किंग और वेंडिंग जोन से जुड़ी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि नाइट मार्केट की पुरानी व्यवस्था पूरी तरह से हट चुकी है। यहां पर पहले गंदगी और अव्यवस्था की शिकायतें आ रही थीं, वहीं कुछ लोगों द्वारा पिलरों को गंदा कर दिया गया था। इन सबकी समीक्षा कर कार्य योजना तैयार की जा रही है।

नगर आयुक्त ने बताया कि पार्किंग की समस्या को खत्म करने के लिए स्थलों को चिह्नित कर लिया गया है। तय किया गया है कि किस जगह पर ऑटो पार्किंग होगी और कहां चारपहिया वाहनों की पार्किंग की जाएगी। इसके अलावा वेंडिंग जोन का स्थान भी देख लिया गया है। उन्होंने कहा कि “एक महीने के भीतर इन व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। सभी पिलरों की पेंटिंग का काम भी जल्द पूरा कराया जाएगा।”

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने बताया कि मार्केट क्षेत्र में सड़क का कार्य नगर निगम द्वारा कराया जाएगा। इसके लिए एक जोनल अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है, जो काम की प्रगति पर नजर रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि स्टेशन से निकलने वाले यात्रियों को एक साफ-सुथरी काशी दिखे, इसके लिए नगर निगम पूरी गंभीरता से प्रयासरत है।

विशेष रूप से पिलर नंबर 74 को वेंडिंग जोन के रूप में चिह्नित किया गया है। यहां मौजूदा वेंडरों को व्यवस्थित रूप से शिफ्ट किया जाएगा। ठेला पटरी व्यवसायी संघ के सचिव अभिषेक निगम ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि नगर निगम का एक निरीक्षक 54 दिनों से इस नाइट मार्केट की निगरानी कर रहा था। यहां असल में वे स्ट्रीट फूड वेंडर और छोटे-छोटे स्टॉल वाले व्यापारी थे, जिन्हें पहले स्थापित किया गया था। नगर निगम ने वादा किया है कि वास्तविक और जेनुइन पटरी व्यवसायियों को ही पुनः स्थापित किया जाएगा।

अभिषेक निगम ने कहा कि “हमारी ओर से नगर निगम को भरोसा दिलाया गया है कि केवल असली पटरी व्यापारी ही इस वेंडिंग जोन का हिस्सा बनेंगे। हमारी यह मांग भी है कि नगर निगम इस प्रक्रिया को जल्द पूरा करे। नगर आयुक्त ने एक रेफरी निरीक्षण किया है और हमें भरोसा दिलाया है कि सुंदर पार्क, वेंडिंग जोन और अन्य परियोजनाओं का लाभ जल्द से जल्द ठेला पटरी व्यवसायियों को मिलेगा।”

नगर आयुक्त ने कहा कि सभी विभागों को साफ-सफाई और व्यवस्था को दुरुस्त करने के स्पष्ट निर्देश दे दिए गए हैं। आने वाले दिनों में नाइट मार्केट की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी और स्थानीय लोगों व पर्यटकों को स्वच्छ और व्यवस्थित वातावरण मिलेगा।

