वाराणसी : नगर आयुक्त ने काजी हाउस और एबीसी सेंटर का किया निरीक्षण, कमियों को दूर करने के दिए निर्देश 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम की ओर से पशु कल्याण और संरक्षण की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने बुधवार को ऐढ़े स्थित एबीसी (एनिमल बर्थ कंट्रोल) सेंटर और काजी हाउस का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों परिसरों में मौजूद सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान जो भी कमियां मिलीं, उनमे सुधार के निर्देश दिए। 

123

एबीसी सेंटर के निरीक्षण के समय नगर आयुक्त ने डॉग रूम, स्टाफ कार्यालय, डॉग फूड किचन सहित पूरे परिसर का गहन अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों से वहां रखे निराश्रित और उपचाराधीन पशुओं की स्थिति के बारे में जानकारी ली। ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पशुओं को ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त और नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पशुओं के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकती है।

इसके पश्चात नगर आयुक्त ने ऐढ़े स्थित काजी हाउस का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने पशुओं के लिए उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, विशेष रूप से पेयजल और देखभाल की व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि पेयजल व्यवस्था को और बेहतर किए जाने की आवश्यकता है। इस पर नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि काजी हाउस परिसर के किनारे अलग से नाद (पानी पीने की टंकी) का निर्माण कराया जाए, ताकि पशुओं को स्वच्छ और पर्याप्त पानी सहज रूप से उपलब्ध हो सके।

नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पशु कल्याण से जुड़े सभी कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी व्यवस्थाओं का नियमित निरीक्षण किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि संचालन निर्धारित मानकों के अनुरूप हो।

निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त अमित गुप्ता, पशु चिकित्साधिकारी सहित नगर निगम के अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। नगर आयुक्त ने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे पशुओं के संरक्षण और देखभाल को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

Share this story