वाराणसी : रविंद्रपुरी में जलजमाव और गंदगी पर नगर आयुक्त सख्त, लगाया जुर्माना
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के रविंद्रपुरी में बारिश के बाद जलजमाव और गंदगी की शिकायतों के बाद सोमवार दोपहर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने निरीक्षण किया। उन्होंने बाबा कीनाराम स्थल से आचार्य रामचंद्र शुक्ल चौराहे तक सड़कों और आसपास की गलियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की कमी, पशुओं द्वारा फैलाई गई गंदगी और कूड़ा प्रबंधन में लापरवाही देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अवैध शराब की दुकान और दो अन्य दुकानों पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया।

उन्होंने सड़कों पर इधर-उधर फेंके गए कूड़े को लेकर भी लोगों पर चालान करने के आदेश दिए। पशुओं द्वारा गंदगी फैलाने की समस्या को देखते हुए नगर निगम के वाहनों से पशुओं को हटाने के निर्देश दिए गए। लाइव वीएनएस द्वारा कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय (ESIC) में जलजमाव की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद नगर आयुक्त ने इसकी भी जांच की। उन्होंने ESIC अस्पताल में सीवर लाइन की तत्काल व्यवस्था करने और जल निकासी सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सड़कों पर सीवर की समस्या, कूड़ा और अन्य अनियमितताएं देखने को मिलीं, जिसके लिए उन्होंने कर्मचारियों को फटकार लगाई।

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि पार्षद अक्षयवर के साथ रविंद्रपुरी में अतिक्रमण, जलजमाव और ESIC अस्पताल की समस्याओं का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा, "पीडब्ल्यूडी के साथ समन्वय स्थापित कर जल निकासी का कार्य जल्द पूरा किया जाएगा। एक सप्ताह के भीतर यह कार्य पूर्ण हो जाएगा।" उन्होंने आगे बताया कि रविंद्रपुरी के लेन नंबर 10 में अतिक्रमण और अवैध डेयरी संचालन की शिकायत थी। इसके अलावा, एक अवैध शराब की दुकान पर भी कार्रवाई की गई। सभी पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है, और प्रवर्तन विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।


