वाराणसी : घर-घर कूड़ा उठान की जानेंगे हकीकत, नगर आयुक्त ने गठित की पांच सदस्यीय टीम
वाराणसी। नगर में घर-घर कूड़ा उठान की पड़ताल की जाएगी। इसके लिए नगर आयुक्त ने पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है। उन्होंने कार्यालय सभागार में अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान सफाई व्यवस्था, कूड़ा उठान, निस्तारण आदि को लेकर चर्चा की। साथ ही कूड़ा उठान के भौतिक सत्यापन की रणनीति के बारे में बताया।
नगर आयुक्त ने पांच सदस्यीय टीम गठित की है। टीम के सदस्य अपने-अपने तैनाती वाले वार्डों में नियमित निगरानी करेंगे। निरीक्षण की आख्या निर्धारित प्रारूप पर तैयार कर भेजी जाएगी। वाराणसी में घर-घर कूड़ान उठान एवं कूड़े के निस्तारण के लिए चयनित संस्था मे. वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के कार्यो की निगरानी करनी है। पांच सदस्यीय टीम में नगर निगम के समस्त अवर अभियन्ता, समस्त स्वास्थ्य निरीक्षक, समस्त राजस्व निरीक्षक, मे. वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के जोन प्रभारी तथा मे. वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के क्षेत्रीय कार्मिक सम्मिलित हैं। सभी की तैनती नगर के विभिन्न वार्डो में कर दी गयी है। निरीक्षण की रिपोर्ट संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित नगर स्वास्थ्य अधिकारी को प्रेषित की जाएगी। इसके आधार पर मे. वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन को भुगतान किया जाएगा।
ये होंगे दायित्व
पांच सदस्यी समिति को कई बिंदुओं पर जांच करनी होगी। मसलन, मे. वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन की ओर से वार्डो में कुल कितने वाहन संचालित हैं, उन पर कितने कार्मिक, चालक की तैनाती की गयी है। वेस्ट सोल्यूशन की ओर से वार्डो में कितने बजे कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है। वार्डो में कुल वाहन (हांथ ठेला, आटो टीपर) इत्यादि सभी प्रकार के उपकरणों की संख्या का परीक्षण किया जाएगा। वार्डो में संचालित जी0पी0एस0 ट्रैकिंग वाहनों का परीक्षण किया जायेगा। वार्डो में स्थित क्षेत्रों में मे. वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन की ओर से स्वच्छता को लेकर जागरूक करने के लिए किए जा रहे आईसीसी कार्यों का परीक्षण, वार्डो में तैनात सफाई कार्मिकों को निर्धारित यूनिफार्म, सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता की जांच की जाएगी। वार्डो में वेस्ट सोल्यूशन द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं यथा वाहन लागबुक का प्रबंधन, कर्मचारी उपस्थिति पंजिका, सामग्री, इत्यादि अन्य उपकरणों का रख-रखाव की जांच की जाएगी। वार्डो में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की जांच की जाएगी। वेस्ट सोल्यूशन के द्वारा किए जा रहे डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में कितने घरों से गीला कूड़ा-सूखा कूड़े का उठान किया जा रहा है, इसकी जांच की जाएगी। सफाई से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण की प्रगति जांची जाएगी। समिति वार्डो में अवस्थित बड़े सामुदायिक कूड़ेदान का निरीक्षण कर यद देखेगी कि कूड़े का उठान समय से हो रहा है अथवा नहीं।
प्रशिक्षण बैठक में अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रदीप कुमार, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर, समस्त जोनल अधिकारी, समस्त अवर अभियन्ता, समस्त स्वास्थ्य निरीक्षक, समस्त राजस्व निरीक्षक एवं मे. वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के प्रोजेक्ट मैनेजर अनूज भाटी उपस्थित थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।