वाराणसी : नगर आयुक्त का मंडुआडीह, चांदपुर और सीर गोवर्धनपुर क्षेत्रों का व्यापक निरीक्षण, सफाई-सीवर-प्रकाश व्यवस्था सुधारने के दिए कड़े निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। नगर निगम वाराणसी के नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने रविवार, 07 दिसंबर 2025 को नगर के कई वार्डों—मंडुआडीह, चांदपुर, सरकारीपुरा और सीर गोवर्धनपुर, का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य था, क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था, सीवर प्रबंधन, मार्ग प्रकाश, नाले और तालाबों से संबंधित समस्याओं का समाधान एवं आवश्यक विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त के साथ स्थानीय पार्षद, जोनल अधिकारी, जलकल और सिविल अभियंता तथा मार्ग प्रकाश विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

a

मंडुआडीह–चांदपुर क्षेत्र में दी गई प्रमुख हिदायतें

1. अतिक्रमण हटाने और नाले की सफाई का निर्देश

मंडुआडीह तिराहे से आगे बाईं ओर स्थित नाले के पास हुए अतिक्रमण पर नाराज़गी जताते हुए नगर आयुक्त ने

  • नाले की पैमाइश,

  • अतिक्रमण मुक्त कराए जाने,

  • एवं नाले की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
    (कार्यवाही: सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव / मुख्य अभियंता सिविल)

2. सरकारीपुरा कच्चा तालाब में सीवर समस्या का समाधान

स्थानीय पार्षद द्वारा बताया गया कि तालाब में घरों का सीवर व जल निकासी का पानी गिर रहा है तथा पुरानी लाइनें बैठ जाने से जलभराव हो रहा है।
आयुक्त ने निर्देश दिया—

  • नई सीवर लाइन डालने,

  • इंटरलॉकिंग कार्य हेतु 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्रस्ताव भेजने,

  • तथा तालाब के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा।
    (कार्यवाही: महाप्रबंधक जलकल / मुख्य अभियंता सिविल)

3. तालाब के आसपास अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई

तालाब संख्या 132/2 पर अवैध कब्जों का संज्ञान लेते हुए आयुक्त ने

  • पैमाइश कराकर अतिक्रमण हटाने
    का सख्त निर्देश दिया।
    (कार्यवाही: सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव)

4. तालाब मार्ग पर स्ट्रीट लाइट तुरंत ठीक करने का निर्देश

मार्ग में कई स्ट्रीट लाइट बंद मिलीं, जिनके

  • तत्काल क्रियाशील कराए जाने के आदेश दिए गए।
    (कार्यवाही: सहायक अभियंता मार्ग प्रकाश)

5. पंचवटी–मंडुआडीह मार्ग पर सीवर पानी ब्लॉक की समस्या का स्थायी समाधान

मार्ग चौड़ीकरण के दौरान बने उथले नाले के कारण सीवर का पानी ब्लॉक हो रहा था। आयुक्त ने आदेश दिया—

  • एक नई सीवर लाइन डालकर

  • घरों के कनेक्शन उसमें जोड़कर

  • चांदपुर चौराहा के पास की मुख्य लाइन से जोड़ने का प्रस्ताव भेजा जाए।
    (कार्यवाही: महाप्रबंधक जलकल)

6. चांदपुर चौराहा–मंडुआडीह मार्ग पर बंद स्ट्रीट लाइटें तुरंत चालू कराने का आदेश

पूर्व में दिए गए निर्देशों के बावजूद कार्य न होने पर आयुक्त ने नाराज़गी जताई और

  • सभी लाइटों को तत्काल ठीक कराने को कहा।
    (कार्यवाही: सहायक अभियंता मार्ग प्रकाश)

सीर गोवर्धनपुर क्षेत्र में दी गई प्रमुख हिदायतें

1. रविदास मंदिर के पीछे क्षतिग्रस्त नाली को अंडरग्राउंड बनाने का निर्देश

मेला अवधि में श्रद्धालुओं को समस्या न हो, इसलिए नाली को

  • अंडरग्राउंड कराने का प्रस्ताव भेजने को कहा गया।
    (कार्यवाही: मुख्य अभियंता सिविल)

2. तिराहे पर टॉयलेट निर्माण का निर्देश

मेला के दौरान भीड़ को ध्यान में रखते हुए

  • सरकारी भूमि चिन्हांकित कर

  • टॉयलेट निर्माण का प्रस्ताव मांगा गया।
    (कार्यवाही: सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव / मुख्य अभियंता सिविल)

3. मंदिर के पास वाटर कूलर लगाने का निर्देश

पीने के पानी की व्यवस्था के लिए

  • स्थल चयन कर वाटर कूलर लगाने का आदेश दिया गया।
    (कार्यवाही: महाप्रबंधक जलकल)

4. मंदिर के सामने पाथवे इंटरलॉकिंग का कार्य

क्षतिग्रस्त पाथवे को दुरुस्त कर

  • पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के समन्वय से इंटरलॉकिंग कराने का निर्देश।
    (कार्यवाही: मुख्य अभियंता सिविल / अधिशासी अभियंता PWD)

5. डाफी अंडरपास तक मार्ग में हेरिटेज लाइट लगाने का निर्णय

अंधेरे मार्ग को रोशन करने हेतु

  • हेरिटेज लाइट लगाने का प्रस्ताव मांगा गया।
    (कार्यवाही: सहायक अभियंता मार्ग प्रकाश)

6. लौटू बीर बाबा के पास नाला निर्माण का निर्देश

  • नए नाले के निर्माण

  • तथा कच्चे नाले को पक्का नाला बनाने के प्रस्ताव मांगे गए।
    (कार्यवाही: मुख्य अभियंता सिविल)

7. गायत्री नगर कॉलोनी में CMNSY के अंतर्गत मार्ग निर्माण जल्द पूरा कराने का आदेश

(कार्यवाही: मुख्य अभियंता सिविल)

a

निरीक्षण दल में शामिल अधिकारी

निरीक्षण के दौरान—

  • पार्षद,

  • जोनल अधिकारी भेलूपुर,

  • सहायक अभियंता (सिविल, जलकल, मार्ग प्रकाश),

  • सफाई निरीक्षक
    मौजूद रहे।

Share this story