वाराणसी : अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम प्रशासन सख्त, कई इलाकों में चला बुलडोजर, मचा हड़कंप 

nagar nigam
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम ने शहर के विभिन्न हिस्सों में नालों और सड़कों पर हुए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सघन अभियान चलाया। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश और प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल संदीप शर्मा के नेतृत्व में यह अभियान गुरुवार को कई क्षेत्रों में एक साथ चलाया गया। इस दौरान अवैध वेंडरों को हटाया गया। वहीं सड़क और नाले पर हुए अतिक्रमण ध्वस्त किए गए। नगर निगम ने अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर नोटिस भी पकड़ाई। नगर निगम प्रशासन की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। 

पहले चरण में सिगरा नगर निगम से फल मंडी तक की सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया गया, जहां अवैध रूप से खड़े वेंडरों को हटाया गया। इसके बाद जोनल अधिकारी ऋषि मांडवी इंद्र विजय यादव की अगुवाई में संतुष्टि हॉस्पिटल से नट बस्ती तक चलाए गए संयुक्त अभियान में सड़क और नाले के दोनों ओर के अतिक्रमण हटाए गए। नट बस्ती में सरकारी नाले पर बने स्थाई निर्माण को चिह्नित कर अतिक्रमणकर्ता को नोटिस देने की कार्रवाई की गई।

तीसरे चरण में चितईपुर मेन रोड से नासिरपुर, सुशवाही रोड और करौंदी चौराहा होते हुए बीएचयू रोड तक बंद पड़ी नालियों का निरीक्षण कर उन्हें चिह्नित किया गया। वहीं, ककरमत्ता क्षेत्र में गली में रैंप बनाकर किए गए अतिक्रमण पर मौके पर निरीक्षण कर कार्यवाही प्रगति में है। सबसे व्यापक अभियान चौकाघाट से लेकर नमोघाट और मलदहिया तक चला, जिसमें कई प्रमुख मार्गों जैसे पुलिस लाइन, कचहरी, एनकाउंटर गिलट बाजार, शिवपुर तरना, हरहुआ रिंग रोड, पहड़िया, सारनाथ आदि में सड़क के दोनों ओर लगे अवैध वेंडिंग, होर्डिंग्स, तिरपाल और कबाड़ हटवाए गए। कुछ स्थानों से लावारिस सामान भी जब्त किया गया।

तेलियाबाग क्षेत्र में सिंह मेडिकल के सामने की गली में अतिक्रमण कर रखे गए कबाड़ को हटाने के लिए चेतावनी दी गई, और एक दिन का समय देकर विधिक कार्रवाई की बात कही गई। अभियान में कुल 67 होर्डिंग हटाई गईं और 1900 रुपये का जुर्माना वसूला गया। नगर निगम का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Share this story