वाराणसी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी और मासूम की मौत, मचा कोहराम
वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी पुलिस चौकी के पास बुधवार दोपहर हुए एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसा हुआ। ट्रक ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। इससे पति-पत्नी और एक साल के मासूम बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई। घटना के बाद कोहराम मच गया।

मृतक के पास आधार कार्ड से उनकी पहचान मिर्जापुर जिले के हर्दी सहजनी निवासी ओमप्रकाश सिंह पुत्र जवाहिरलाल पटेल के रूप में हुई। ओमप्रकाश पत्नी और एक साल के बच्ची के साथ बाइक से जा रहे थे। भीटी पुलिस चौकी के सामने ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं तीनों ट्रक के नीचे आ गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही रामनगर थानाध्यक्ष दुर्गा सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। थोड़ी देर बाद एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी भी वहां पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने तत्काल ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को घटना की सूचना दी।

