वाराणसी : पुलिस की सख्ती के बावजूद नहीं रुक रहा चाइनीज मांझा का प्रयोग, बाइक सवार घायल
वाराणसी। पुलिस की सख्ती के बावजूद चाइनीज मांझे का जानलेवा खतरा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला रामनगर मार्ग का है, जहां चाइनीज मंझे की चपेट में आकर एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
चुरामनपुर लोहता निवासी जितेंद्र मौर्य मोटरसाइकिल से रामनगर जा रहे थे। सामने घाट पुल पार करने से पहले ही अचानक उनकी गर्दन और चेहरे पर चाइनीज मांझा उलझ गया। मांझे की तेज धार से उनकी दोनों पलकों और नाक पर गहरा कट लग गया, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े।
घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तत्काल रामनगर स्थित चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका इलाज कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार समय रहते उपचार मिलने से उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
घटना के बाद एक बार फिर प्रशासन और पुलिस की रोकथाम पर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम बिक रहे चाइनीज मंझे से आमजन की जान लगातार खतरे में बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

