वाराणसी: टैंकर ने बाइक सवार अधिवक्ता को कुचला, इलाज के दौरान मौत, पीछे बैठी महिला की हालत गंभीर
- दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने टैंकर चालक को पीट कर किया अधमरा
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के विश्व सुंदरी पुल पर सोमवार को बाइक सवार अधिवक्ता को ऑयल टैंकर ने कुचल दिया। हादसे में विजय पटेल (25 वर्ष) और बाइक पर पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। विजय मिर्जापुर की तरफ से आकर विश्व सुंदरी पुल पर चढ़े के पीछे से आ रहे टैंकर चालक ने कुचल दिया। पुलिस ने राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां पर अधिवक्ता विजय पटेल की मौत हो गई।
बाइक पर पीछे बैठी रोहनिया के जगतपुर की रहने वाली रितिका मिश्रा (25 वर्ष) की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। टैंकर चालक सुल्तानपुर के रहने वाले अफरोज अहमद को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसकी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घायल टैंकर चालक को भी बीएचयू में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
मृतक अधिवक्ता विजय पटेल राजातालाब घाटमपुर के रहने वाले थे। घटना की जानकारी पाकर मृतक के पिता राजाराम पटेल परिजनों व गांव के लोगों संग बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुचे। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था राजा तालाब तहसील में वकालत करता था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।