वाराणसी : सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, एक घायल
वाराणसी। शिवपुर थाना के आउटर रिंग रोड पर काशी धाम के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल को दीनदयाल अस्पताल भेजा। वहीं आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।
फूलपुर थाना के चौबेपुर निवासी आनंद उर्फ करिया पुत्र स्व. झगड़ू (20 वर्ष), उसकी मां लल्ली पत्नी स्व. झगड़ू (55 वर्ष) और राधिका पत्नी श्यामजी (40 वर्ष) एक बाइक पर सवार होकर अपने रिश्तेदार के यहां गणेशपुर जा रहे थे। शिवपुर काशी धाम के पास सड़क हादसे में आनंद और उसकी मां लल्ली की मौत हो गई। वहीं राधिका गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटनास्थल पर जुटे लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल राधिका को दीनदयाल अस्पताल भेजा। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।