वाराणसी: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मां की हुई मौत, बाल-बाल बचा बेटा

Varanasi
WhatsApp Channel Join Now

- आक्रोशित परिजनों ने ट्रक में लगाया आग

- पुलिस की तत्परता से जलने से बची ट्रक

वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के भदवर पुलिस चौकी के बगल में भदवर गांव के सामने हाईवे पर मोहनसराय की तरफ जाते समय ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान गोधना कछवा मिर्जापुर निवासी 60 वर्षीय मानभा देवी के तौर पर हुई। 

घटना में महिला के बेटे जयशंकर प्रजापति के पैर में हल्की चोट लगी और बाल बाल बच गया। घटनास्थल के थोड़ी दूरी पर ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर जयशंकर के नलिहान के लोग घटनास्थल पर पहुंच कर तोड़फोड़ करने के साथ ट्रक की तेल टंकी में आग लगा दिये जिससे अफरा तफरी मच गई। 

जिसकी सूचना मिलते ही रोहनिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पास में लगे समरसेबल के पानी से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया तथा मृतक की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। मृतक मनभा देवी को 6 बेटा और 3 बेटियां हैं। घटना की सूचना पाकर पति श्यामलाल सहित पूरा परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और गांव में मातम पसर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयशंकर प्रजापति अपने ननिहाल मडुवाड़ीह थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव में अपनी मां को लेकर गया था। वहां से अपने घर वापस लौटते समय हादसा हुआ।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story