वाराणसी : गटक गए 900 आवासों का पैसा, डूडा की जांच में सामने आई सच्चाई, लाभार्थियों को नोटिस, होगी रिकवरी   

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 900 लाभार्थियों ने आवास का पैसा लिया, लेकिन घर नहीं बनवाया। सरकार से भेजा गया पैसा हजमकर बैठ गए। डूडा की जांच में सच्चाई सामने आने के बाद प्रशासन सख्ती के मूड में है। ऐसे लाभार्थियों को नोटिस भेजी गई है। उनसे धनराशि की रिकवरी की जाएगी। 

जिले में आवास योजना के 39 हजार 300 लाभार्थी हैं। प्रत्येक आवास के लिए सरकार की ओर से 2.50 लाख रुपये धनराशि दी जाती है। पहली किस्त के रूप में 50 हजार, दूसरी किस्त 1.50 लाख और 50 हजार रुपये तीसरी किस्त के रूप में दिए जाते हैं। शहर में 900 लाभार्थियों के खाते में आवास का पैसा गया, लेकिन उन्होंने आवास नहीं बनवाया। 

लाभार्थियों की मानें तो पहली किस्त मिली है, लेकिन जमीन का विवाद है। इसलिए निर्माण शुरू नहीं हो सका। इसी तरह अन्य लाभार्थियों के अपने-अपने तर्क हैं। किसी का कहना है कि महंगाई के दौर में इतने कम पैसे में आवास नहीं बन पाएगा। 

परियोजना अधिकारी डूडा निधि वाजपेयी ने बताया कि शहर में 900 लाभार्थियों को नोटिस भेजी गई है। इन लोगों ने पीएम आवास का पैसा लेने के बाद भी घर नहीं बनवाया। उनसे पैसे की रिकवरी की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story