वाराणसी: दिनदहाड़े हाईवे पर महिला से ऑटो में सवार बदमाशों ने छीना बैग, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फूटेज

snatching
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के पास ऑटो में सफर कर रही महिला का पर्स दिनदहाड़े बदमाशों ने छीन लिया। वंदना पाठक नामक महिला अपने पिता प्रेम शंकर पांडेय, चचेरे भाई विपिन और चाची मुन्नी देवी के साथ मोहन सराय चौराहे पर एक टूरिस्ट बस से उतरकर ऑटो में सवार होकर सरेहुआ सकलडीहा, चंदौली जा रही थी।

जैसे ही उनका ऑटो भदवर स्थित निजी मेडिकल कॉलेज के पास पहुंचा, दो बदमाश अपाचे बाइक पर सवार होकर ऑटो के पास आए और वंदना का बैग झपटकर भदवर चौराहे की ओर फरार हो गए। वंदना के पिता प्रेम शंकर पांडे ने बताया कि अगर वे संयम रखते तो बदमाशों को पकड़ा जा सकता था, लेकिन शोर मचाने से बदमाश और तेज भाग निकले। बैग में ₹20,000 नकद, एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी पायल, एक चैन और पांच अंगूठियां थीं, जिनकी कीमत लगभग दो लाख रुपए थी।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story