वाराणसी :  लखनऊ-पटना वंदेभारत ट्रेन पर अराजक तत्वों ने किया पथराव, कोच के शीशे टूटे, यात्री सहमे 

vande bharata Express
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लखनऊ-पटना वंदेभारत ट्रेन पर वाराणसी के चौकाघाट ढेलवरियां के पास बुधवार की रात अराजकतत्वों ने पथराव कर दिया। इससे ट्रेन के सी-5 कोच के शीशे टूट गए। वहीं ट्रेन में सवार यात्री सहम गए। कोच अटेंडेंट के अलर्ट पर आननफानन में ट्रेन रोक दी गई। सूचना के बाद पहुंची जीआरपी और आरपीएफ घटना की छानबीन में जुटी रही। 

गोमती नगर लखनऊ वाया अयोध्या होते हुए 22346 वंदेभारत एक्सप्रेस रात में कैंट स्टेशन पहुंची। निर्धारित समय तक ठहराव के बाद जैसे ही चौकाघाट ढेलवरिया के पास पहुंची कि अचानक पथराव हो गया। रात साढ़े आठ बजे सी-5 कोच के 10, 11 और 12 नंबर सीट के सहमे यात्रियों ने इसकी शिकायत रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर की।

सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौके पर पहुंच गए। ट्रेन के पीडीडीयूनगर स्टेशन पहुंचने पर आरपीएफ और जीआरपी ने यात्रियों के बयान लिए। कैंट जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि पथराव में कोई यात्री चोटिल नहीं हुआ है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story