वाराणसी : रात में बदमाशों ने गेट पर की फायरिंग, दहशत में परिवार, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर में मंगलवार देर रात एक घर के बाहर चार बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। आरोपियों ने घर के बाहर खड़े होकर प्रीतम सैनी नामक युवक को जान से मारने की धमकी दी और उसके पिता नंदू माली के आने पर दो राउंड फायर किया। गनीमत रही कि गोली दरवाजे में लगी और किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने छानबीन की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है।
पीड़ित नंदू माली ने बताया कि 17 जून की रात लगभग 12 बजे उनका पूरा परिवार घर में सो रहा था। तभी एक कार में सवार चार बदमाश पहुंचे और गेट के बाहर खड़े होकर उनके बेटे प्रीतम सैनी को आवाज देते हुए गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने प्रीतम को जान से मारने की धमकी दी। नंदू माली जब गेट की ओर गए, तो बदमाशों ने उन पर दो राउंड फायर किया। वे किसी तरह जान बचाकर घर के अंदर भागे।
घटना की सूचना तत्काल डायल 112 पर दी गई। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन रात अधिक होने के कारण सामान्य जांच के बाद वापस लौट गई। वहीं, 18 जून को दोपहर करीब 1:30 बजे फॉरेंसिक टीम और पुलिस की विशेष टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू किया।
एसीपी विद्युत सक्सेना ने बताया कि पुलिस टीम सक्रिय है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेकर हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।

