वाराणसी : लूट का खुलासा करने में असफल मिर्जामुराद एसओ लाइनहाजिर, कमिश्नरेट पुलिस के एसआई स्टार परफार्मर, मिला प्रशस्ति पत्र 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने लूट की घटना का खुलासा करने में असफल रहे मिर्जामुराद एसओ सुधीर कुमार त्रिपाठी को लाइनहाजिर कर दिया। उनके स्थान पर डायल 112 प्रभारी प्रमोद पांडेय को निर्जामुराद थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। रिपोर्ट कार्ड के आधार पर वाराणसी कमिश्नरेट में 6 एसआई स्टार परफार्मर साबित हुए हैं। पुलिस कमिश्नर ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 33 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले 145 उपनिरीक्षक पुलिस लाइन से अचैक किया जाएगा। वहां उनकी एक माह की ट्रेनिंग और काउंसिलिंग होगी। 

कमिश्नरेट पुलिस की ओर से मासिक कार्यों के आधार पर दरोगाओं का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया गया था। इसमें तीन पुरुष और तीन महिला उपनिरीक्षक 75 फीसदी से अधिक अंक हासिल कर स्टार परफार्मर बन गए। उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा, ताकि भविष्य में और बेहतर तरीके से अपनी जिम्मेदारी निभाएं। मंडुवाडीह थाना में तैनात उपनिरीक्षक राजदर्पण तिवारी, अमरजीत कुमार और रोहनिया थाने के विकास कुमार मौर्य, चेतगंज थाने में तैनात महिला एसआई मीनू सिंह, कोतवाली थाने की निहारिका साहू और रामनगर की अंशु पांडेय स्टार परफार्मर बनी हैं। 

vns

मासिक कार्यों की समीक्षा में कमिश्नरेट में तैनात 145 एसआई ने न्यूनतम मानक 33 फीसदी से भी कम अंक हासिल किया है। उन्हें पुलिस लाइन अटैच किया जाएगा। वहां एक माह तक दरोगाओं की ट्रेनिंग कराई जाएगी। हर दिन 10-10 उपनिरीक्षकों की पुलिस आयुक्त के समक्ष उपस्थिति कराकर काउंसिलिंग कराई जाएगी। पुलिस आयुक्त ने मातहतों को निर्देशित किया कि जनता की शिकायतों का प्राथमिता और गुणवत्ता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा। गोतस्करों और उनके संपर्क सूत्रों पर कड़ी कार्रवाई करें। हुक्काबार व स्पा सेंटर में हो रहे अनैतिक कार्यों पर कार्रवाई की जाए। 

उन्होंने कहा कि जुआ, सट्टा और ऑनलाइन सट्टा कराने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए। सड़कों पर स्टंट करने वालों व गाड़ियों में काली फिल्म लगाकर चलने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करें। लूट, चेन स्नेचिंग और आपराधिक घटनाओं पर क्विक एक्शन लिया जाए। रात्रि गश्त बढ़ाई जाए, ताकि चोरी व अन्य घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी और प्रभावी फुट पेट्रोलिंग के निर्देश दिए। 


रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की निगरानी
पुलिस आयुक्त ने शहर में सड़कों किनारे झुग्गी-झोपड़ी लगाकर निवास करने वालों के सत्यापन का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से शहर में रह रहे रोहिंग्या, बांग्लादेशियों की पहचान और कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाकर इस तरह के लोगों का सत्यापन कराएं।

Share this story