वाराणसी: तीन महीने से शिवपुर से गायब है नाबालिग छात्रा, परिजनों ने महिला संगठन के साथ डीएम कार्यालय का किया घेराव, पीएम व सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

varanasi news
WhatsApp Channel Join Now
-    आरोप- शिवपुर थाने ने FIR लिखने के लिए 4 हजार रुपए लिए

-    सीबीआई जांच के लिए बुलंद की आवाज़, जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने दिया आश्वासन

वाराणसी। शिवपुर थाना अंतर्गत दानियालपुर की रहने वाली नाबालिग छात्रा ख़ुशी पाल के पिछले कई दिनों से लापता होने के मामले में परिजनों ने बुधवार को डीएम पोर्टीगो में जमकर हंगामा किया। परिजनों के साथ महिला संगठन ने प्रतिरोध मार्च निकालकर जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी एस० राजलिंगम व जॉइंट पुलिस कमिश्नर के० एजिलरसन को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जॉइंट सीपी ने ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही के लिए एडीसीपी टी० सरवरणन को जांच के आदेश दिए हैं। 

varanasi news

दखल एवं ऐपवा संगठन ने ने इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पुलिस पर लेटलतीफी का आरोप लगाया है। अधिकारियों को दिए ज्ञापन में मांग किया गया है कि छात्रा खुशी पाल को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाया जाए। पुलिस प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले और तत्काल कार्यवाही करे। सीबीआई जांच के आदेश दिए जाएं ताकि मामले की गहराई से जांच हो सके। इसके साथ ही खुशी पाल के परिवार को सुरक्षा और समर्थन प्रदान किया जाए। 

varanasi news

संगठन के पदाधिकारियों ने मांग किया है कि नाबालिग छात्रा ख़ुशी पाल पिछले 12 अप्रैल से लापता है। पुलिस अभी तक उसका पता नहीं लगा पायी है। इसे लेकर हम लोगों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर छात्रा की बरामदगी व मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। 

छात्रा की मां अभिलाषा पाल ने कहा कि क्षेत्र के एक लड़के शिव पाल का ख़ुशी पाल से झगड़ा हुआ था। उसी ने उसे गाली गलौज देते हुए गायब करने की धमकी दी थी। इसके बाद से ही बेटी गायब है। शिव पाल कई दिनों से अपने घर पर था, लेकिन पुलिस उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं की है। 

varanasi news

ऐपवा महिला संगठन की प्रदेश सचिव कुसुम वर्मा ने कहा कि तीन महीने से नाबालिग बच्ची गायब है, लेकिन पुलिस प्रशासन अपने ककानों में तेल डालकर बैठा हुआ है। मौके पर पुलिस ने छानबीन नहीं किया। महिला संगठन के लोगों ने जब जिलाधिकारी से शिकायत की, तब पुलिस ने वहां पहुंच छानबीन किया। हमें शक है कि पुलिस आरोपियों को बचा रही है। इसकी जांच होनी चाहिए। इस मामले में शिवपुर थाने की संलिप्तता है। अगर हमारी मांगें नहीं सुनी गई तो आगे और भी बड़ा प्रदर्शन करेंगे। जिलाधिकारी ने इस मामले पर कुछ नहीं बोला है। हमने इस मामले में CBI जांच की मांग की है। पुलिस ने अब तक FIR के लिए 4 हजार रुपए वसूले हैं। 

varanasi news

इस मामले में जॉइंट पुलिस कमिश्नर डॉ० के० एजिलरसन का कहना है कि हमने थानाध्यक्ष से बात किया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि शाम तक इस मामले में कुछ एक्शन लेंगे। 1-2 दिन में इस मामले में पुलिस को कामयाबी मिलने की उम्मीद है। 

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से इंदु पांडे, नीति, मैत्री, पूनम, जागृति राही,नंदलाल मास्टर, सोनी, अनीता, रेनू, सपना, महेंद्र, दीक्षा, सना,अनुज,अश्वनी, धनशिला, चिंतामणि जी, स्मिता, डॉ नूर, मुन्ना राय, एडवोकेट प्रेम प्रकाश, फातमा, सुनीता, सोनी, नैना, विभा, सुतपा, प्रेम,अनूप, इप्शिता, आशना, काजल, जगन्नाथ कुशवाहा, छेदी लाल , नीरज, धनंजय, सुनिधि, बनारस के तमाम  छात्र छात्राएं, संगठन दखल, NSUI, JAC, एपवा, सांझा संस्कृति मंच, हमसफर, लोक चेतना समिति, लोक समिति, मनरेगा मजदूर यूनियन, आयशा इत्यादि शामिल रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story