वाराणसी में दर्दनाक हादसा: खेलते समय कुएं में गिरी बच्ची, बचाने उतरे दो युवकों समेत तीन की मौत
घटना के अनुसार, बच्ची को कुएं में गिरते देख मिर्जापुर जिले के अदलपुर गांव निवासी रामकेश (30 वर्ष) पुत्र गोपाल और ऋषिकेश बिन्द (27 वर्ष) पुत्र प्रमोद बिन्द, जो प्रमोद बिन्द के घर उनकी मां की तेरही में शामिल होने आए थे, तुरंत बच्ची को बचाने के लिए कुएं में उतरे। लेकिन कुएं में मौजूद जहरीली गैस के कारण दोनों युवक पानी में गिरकर छटपटा गए और उनकी भी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने तुरंत मिर्जामुराद पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और एनडीआरएफ व फायर ब्रिगेड को सूचित किया। हालांकि, ग्रामीणों ने पुलिस और अन्य सहायता के इंतजार से पहले ही तीनों शवों को कुएं से बाहर निकाल लिया।
घटना की सूचना मिलते ही एमएलसी भाजपा धर्मेंद्र राय, डीसीपी गोतमी जोन आकाश पटेल, एडीसीपी वैभव बागर, एडीएम प्रशासन सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक ऋषिकेश दो भाइयों में बड़ा था, जबकि रामकेश की चार बेटियां हैं।
ग्रामीणों में एनडीआरएफ की टीम के समय पर न पहुंचने को लेकर भारी आक्रोश है। इस घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

