वाराणसी : बाल्टी भरे पानी में डूबकर मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
वाराणसी। रोहनियां थाना के जगतपुर में मासूम की बाल्टी भरे पानी में डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस बालिका के शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई।
रोहनियां के जगतपुर ग्राम प्रधान के भाई रिंकू कुमार की नौ माह की बेटी आराध्या शुक्रवार की सुबह खेलते-खेलते बाल्टी भरे पानी में गिर गई। जब तक परिजन जान पाते तब तक पानी में दम घुटने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
माता सुधा सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों से घटना के बाबत जानकारी ली। वहीं बालिका के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।