वाराणसी में बाढ़ प्रभावितों के बीच पहुंचे प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, राहत कार्यों का लिया जायजा

WhatsApp Channel Join Now

 वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं वाराणसी के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को वाराणसी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का तूफानी दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और योगी सरकार की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।

वाराणसी में बाढ़ प्रभावितों के बीच पहुंचे प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, राहत कार्यों का लिया जायजा

प्रभारी मंत्री ने नमो घाट से नक्की घाट तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और राहत शिविरों में पहुंचकर पीड़ितों से संवाद किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत कार्यों में किसी भी स्तर पर कोताही न हो और सभी जरूरतमंदों को आवश्यक सहायता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने राहत शिविरों में साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, भोजन, चिकित्सा सुविधा और बिजली आपूर्ति जैसी मूलभूत आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान देने को कहा।

वाराणसी में बाढ़ प्रभावितों के बीच पहुंचे प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, राहत कार्यों का लिया जायजा
श्री राम पीजी कॉलेज और दीप्ति कॉन्वेंट स्कूल, हुकुलगंज में बने राहत शिविरों में प्रभारी मंत्री ने सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों को मुख्यमंत्री बाढ़ राहत किट वितरित की। उन्होंने अधिकारियों को जलजनित रोगों की रोकथाम के लिए समुचित उपाय करने और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कोई भी जरूरतमंद सहायता से वंचित न रहे।

वाराणसी में बाढ़ प्रभावितों के बीच पहुंचे प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, राहत कार्यों का लिया जायजा


निरीक्षण के दौरान एक मार्मिक पल तब देखने को मिला जब प्रभारी मंत्री ने राहत शिविरों में रह रहे बच्चों को दुलारते हुए उन्हें चॉकलेट भेंट की। चॉकलेट पाकर बच्चे खिलखिलाकर हंस पड़े, जिससे माहौल में थोड़ी राहत और खुशी का संचार हुआ।इस अवसर पर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन समन्वय मंत्री अनिल राजभर, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, मेयर अशोक तिवारी, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सुरेश खन्ना ने कहा, "योगी सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ है। हमारी प्राथमिकता है कि हर प्रभावित व्यक्ति को समय पर सहायता मिले और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान हो।"

वाराणसी में बाढ़ प्रभावितों के बीच पहुंचे प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, राहत कार्यों का लिया जायजा

वाराणसी में बाढ़ प्रभावितों के बीच पहुंचे प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, राहत कार्यों का लिया जायजा

Share this story