वाराणसी : करंट से तीन की मौत, राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये देने का निर्देश दिया

ं
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार में भोजूबीर नारायणपुर सब्जी मंडी के पास मंगलवार सुबह करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर भाजपा महामंत्री जगदीश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की। राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और बच्चों के भरण-पोषण के साथ-साथ दाह संस्कार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मौके पर एडीएम सिटी आलोक वर्मा, एसडीएम सदर अमित, एसीपी कैंट विद्युत सक्सेना, पार्षद कुसुम पटेल और पूर्व पार्षद राजेंद्र पटेल मौजूद रहे।

य

जानकारी के अनुसार, प्रीति सुबह 9 बजे गीले कपड़े सुखाने के लिए घर के बाहर लोहे की तार पर डाल रही थीं। सोमवार रात की आंधी के दौरान बिजली का तार टूटकर लोहे की तार से छू गया था। कपड़े डालते समय प्रीति करंट की चपेट में आकर तार से चिपक गईं। उन्हें बचाने दौड़े पति सोनू और ससुर राजेंद्र भी करंट की चपेट में आ गए, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों में राजेंद्र जायसवाल (60), उनके बेटे सोनू जायसवाल (30) और बहू प्रीति जायसवाल (28) शामिल हैं। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

घटना से परिवार में हाहाकार मच गया। सोनू की दो बेटियां शिवांगी (6) और नैंसी (4) माता-पिता के शवों को जगाने की कोशिश करती रहीं, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग भावुक हो गए। राजेंद्र की मां शव देखकर बेहोश हो गईं। सोनू फास्ट फूड की दुकान चलाता था, जबकि राजेंद्र बेकरी में काम करते थे। यह हादसा बिजली के तारों की लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी का दुखद परिणाम है, जिसने एक परिवार को उजाड़ दिया।

Share this story