वाराणसी: प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों संग बैठक कर की योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त और संसदीय कार्य मंत्री तथा जनपद प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने वाराणसी में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों और परियोजनाओं का जायजा लिया गया। प्रभारी मंत्री ने बिजली विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, फसल बीमा योजना, और शौचालय निर्माण सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री ने ट्रांसफार्मर की मरम्मत और नये ट्रांसफार्मरों की अलग-अलग सूची तैयार करने का निर्देश दिया ताकि मरम्मत किए गए ट्रांसफार्मरों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने सभी विभागों को जनप्रतिनिधियों को योजनाओं की जानकारी देने पर जोर दिया और मनरेगा के तहत बन रहे अमृत सरोवर में वर्षा के पानी का सही उपयोग सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए मंत्री ने पात्र लाभार्थियों के चयन को शासनादेश के अनुसार सुनिश्चित करने पर बल दिया। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 99.37% आवास पूरे हो चुके हैं और शेष आवास जल्द ही पूरे किए जाएंगे।
फसल बीमा योजना के तहत अब तक 1260 किसानों को मुआवजा मिल चुका है। वहीं, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लक्ष्य के मुकाबले 99.85% शौचालय पूरे हो चुके हैं। मंत्री ने बैंकों को लाभार्थियों को लोन देने में लापरवाही न बरतने के लिए सख्त हिदायत दी और गलत बिजली बिल रीडिंग पर नाराजगी जताते हुए इसे तुरंत ठीक करने का आदेश दिया।
प्रभारी मंत्री ने वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की दिशा में कृषि, उद्योग और पर्यटन क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए विशेष प्रयास करने पर जोर दिया। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को कृषि विभाग की अनुदानित योजनाओं की समीक्षा कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में मंत्री रविंद्र जायसवाल और जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव और समस्याओं को उठाया। बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने मंत्री सुरेश खन्ना का स्वागत किया और जिले में चल रही योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई। जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य द्वारा बिजली के तारों को ठीक करने को कहा गया। सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि अदिति पटेल द्वारा आवास योजनाओं में पात्रों को आवास मुहैया कराने, बिजली बिल की गलत रीडिंग, हाथी अस्पताल में बिजली व्यवस्था की आपूर्ति, राजातालाब में नाले निर्माण हेतु बात रखी गयी।
बैठक में स्टाम्प राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु', महापौर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधायक डॉ अवधेश सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, सदस्य विधान परिषद हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेंद्र सिंह, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, डीएफओ वाराणसी स्वाति सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।