वाराणसी मानसिक अस्पताल में म्यूजिक थेरेपी से मरीजों का होगा इलाज, विशेषज्ञ देंगे टिप्स  

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पांडेयपुर स्थित मानसिक अस्पताल में अब मरीजों का इलाज म्यूजिक थेरेपी के जरिए भी किया जाएगा। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मनोविज्ञान विभाग में स्थापित संगीत चिकित्सा प्रकोष्ठ और शोध केंद्र के सहयोग से सोमवार को इस नई विधि की शुरुआत हुई। हर सोमवार को विशेषज्ञ मरीजों को म्यूजिक थेरेपी के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने के टिप्स देंगे।

अस्पताल में वाराणसी और आसपास के जिलों के 200 से अधिक मरीज भर्ती हैं। इनमें से कुछ मरीजों के परिजन फैमिली वार्ड में उनके साथ रहते हैं। सामान्य चिकित्सा पद्धति के साथ अब संगीत के माध्यम से भी इन मरीजों को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने की पहल की जा रही है। अस्पताल के निदेशक डॉ. ए.के. राय ने बताया कि संगीत चिकित्सा मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी हो सकती है। सोमवार को आयोजित कक्षा में काशी विद्यापीठ के संगीत चिकित्सा प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ. दुर्गेश कुमार उपाध्याय ने हारमोनियम और ढोलक के माध्यम से मरीजों को संगीत के प्रति जोड़ने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि संगीत तनाव कम करने, आत्मविश्वास बढ़ाने और मानसिक शांति प्रदान करने में मदद करता है।

इस मौके पर मनोचिकित्सक डॉ. सी.पी. मल्ल, डॉ. अरविंद कुमार और डॉ. अजय कुमार सिंह भी मौजूद रहे। विशेषज्ञों का मानना है कि म्यूजिक थेरेपी से मरीजों के उपचार में बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।

Share this story