वाराणसी : सावन में प्रतिबंध के बावजूद बिक रहा था मांस, नगर निगम ने कराया नष्ट, दुकानदारों पर एफआईआर

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम ने रविवार को अवैध रूप से संचालित मांस, मुर्गा और मछली की दुकानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर पशु कल्याण अधिकारी डॉ. संतोष पाल के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 75 किलो मांस जब्त कर नष्ट किया गया। सावन मास में प्रतिबंध के बावजूद मांस बिक्री पर दुकानदारों पर एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। 

नगर निगम ने रेवड़ी तालाब, लल्लापुरा, कचहरी के सामने, भोजूबीर और अन्य क्षेत्रों में अवैध रूप से खोली गई मांस की दुकानों पर कार्रवाई की। जांच के दौरान पकड़े गए दुकानदारों में मोहम्मद शकील पुत्र शमीम अहमद, लाला मोहम्मद शिराज पुत्र सेराज (पोल्ट्री फार्म, रेवड़ी तालाब), मोहम्मद हनीफ कुरैशी (रेवड़ी तालाब), मोहम्मद इम्तियाज पुत्र अब्दुल सत्तार (मौलवी बैग, सिगरा), पापू कुरेशी पुत्र मोहम्मद अलीम कुरैशी (मौलवी बैग), मोहम्मद नईम कुरैशी (नेशनल मीट शॉप, आंध्रापुल), मोहम्मद फखरुद्दीन कुरैशी पुत्र निज़ामुद्दीन (गोलघर, कचहरी), और गुड्डु पुत्र कादिर अहमद (गोलघर, कचहरी) शामिल हैं।

नगर निगम ने इन दुकानों के खिलाफ संबंधित थानों में FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कार्रवाई सावन माह में मांस और मछली की दुकानों को बंद रखने के नगर निगम के पूर्व निर्णय के तहत की गई है। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी ताकि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अंकुश लगाया जा सके।

Share this story