वाराणसी :  एमडी ने लापरवाही पर चार जिलों के जेई को किया निलंबित, बैठाई जांच 

SUSPENDED
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी ने लापरवाही पर चार जिलों के जेई को निलंबित कर दिया है। वहीं मामले की जांच भी बैठा दी है। अवर अभियंताओं ने बिना आर्मर्ड केबल और बिना मीटर लगाए ही कनेक्शन दे दिया था। जौनपुर, गाजीपुर, भदोही और सिद्धार्थनगर में निलंबित किए गए अवर अभियंताओं को डिस्कॉम मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।

प्रबंध निदेशक कार्यालय की ओर से जारी आदेश में यह बताया गया है कि निरीक्षण के दौरान यह मिला कि संबंधित अवर अभियंताओं ने अपने कार्य क्षेत्र में झटपट पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों को बिना आरमर्ड केबिल लगाए एवं बिना मीटर स्थापित किए कनेक्शन दे दिया था। इससे विभाग को वित्तीय हानि होने के साथ ही छवि भी धूमिल हुई। ऐसे में प्रबंध निदेशक ने प्रथम दृष्टया बांसी सिद्धार्थनगर के अवर अभियंता अशोक कुमार, जौनपुर में नईम अख्तर, गाजीपुर में कुलदीप कुमार और गोपीगंज भदोही में भ्रितराज राम को दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया।

दरअसल उपभोक्ताओं ने बिजली कनेक्शन के लिए झटपट पोर्टल पर आवेदन किया था। संबंधित जिलों में अधीक्षण अभियन्ता/ अधिशासी अभियन्ता के साथ ही उपखंड अधिकारियों ने अप्रैल, अगस्त 2024 तक झटपट पोर्टल पर निर्गत कुछ कनेक्शन का एक से चार सितंबर तक निरीक्षण कर सत्यापन कराया गया। इसमें गड़बड़ी सामने आने पर कार्रवाई की गई। एमडी के सख्त रूख से विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों में खलबली मची है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story