वाराणसी : नई बस्ती में जलभराव से राहत, महापौर ने 25.71 लाख की सड़क-नाली परियोजना का किया शिलान्यास

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम की ओर से नगर के विकास और बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। शुक्रवार को महापौर अशोक कुमार तिवारी ने वार्ड संख्या 18 स्थित नई बस्ती क्षेत्र में इंटरलॉकिंग सड़क एवं सीसी ब्लॉक नाली निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। यह परियोजना 25.71 लाख रुपये की लागत से पूरी की जाएगी।

पंचकोशी रोड स्थित मां दुर्गा बिल्डिंग मटेरियल से श्यामा कुटीर होते हुए धीरेंद्र बहादुर एवं आर.एन. सिंह के आवास तक कच्ची गली के कायाकल्प की शुरुआत मंत्रोच्चार के बीच विधिवत शिलापट का अनावरण कर की गई। लंबे समय से इस क्षेत्र के निवासी कच्ची सड़क, जलभराव और जल निकासी की गंभीर समस्या से परेशान थे। बरसात के दिनों में आवागमन बाधित हो जाता था, जिससे स्थानीय लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।

123

महापौर ने कहा कि नगर निगम सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण से जहां क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा, वहीं सीसी ब्लॉक नालियों के निर्माण से जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान होगा और स्वच्छता स्तर में भी सुधार आएगा।

इस अवसर पर भाजपा उत्तरी विधानसभा प्रभारी अरविंद सिंह, पार्षद राजेश यादव और बलराम कन्नौजिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अतुल सिंह, पूर्व पार्षद दिनेश यादव, सुनील पटेल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।

Share this story