वाराणसी में ड्रोन से एंटी लार्वा का छिड़काव, मेयर ने किया शुभारंभ, "वोकल फॉर लोकल" को बढ़ावा 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम की ओर से वरुणा नदी में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए ड्रोन के माध्यम से एंटी लार्वा स्प्रे की पहल की गई है। इस अभियान का विधिवत शुभारंभ महापौर अशोक कुमार तिवारी एवं नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने किया। यह कार्य "वोकल फॉर लोकल" के तहत अभ्युदय मल्टी सर्विसेज एवं आईआईटी बीएचयू स्टार्टअप के इंजीनियर अमित सिंह और हेमंत सिंह द्वारा विकसित स्वदेशी ड्रोन से किया जा रहा है।

vns

यह ड्रोन पूरी तरह से स्थानीय तकनीक से निर्मित है और इसमें एक बार में 10 लीटर केमिकल भरने की क्षमता है। यह एक दिन में लगभग 30 एकड़ क्षेत्र में छिड़काव कर सकता है। इसके निर्माण से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिला है। वर्तमान में नगर निगम द्वारा दो ड्रोन के माध्यम से वरुणा नदी के संपूर्ण क्षेत्र में एंटी लार्वा स्प्रे किया जाएगा। महापौर ने स्वयं ड्रोन उड़ाकर अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिया कि नगर निगम सीमा के अंतर्गत सभी तालाबों, गड्ढों, जलाशयों एवं अन्य संभावित मच्छरप्रजनन स्थलों को चिन्हित कर रोस्टर तैयार किया जाए और तेजी से छिड़काव कराया जाए। 

vns

इस दौरान नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार चौधरी, पार्षद मदन मोहन दुबे, भाजपा नगर अध्यक्ष जगदीश त्रिपाठी, भाजपा नेता दिनेश यादव, पीआरओ संदीप श्रीवास्तव, जोनल स्वच्छता अधिकारी रविचंद्र निरंजन सहित अन्य स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षक उपस्थित रहे। इसके अलावा, अभ्युदय मल्टी सर्विसेज एवं आईआईटी बीएचयू से जुड़े अमित सिंह, हेमंत सिंह एवं ड्रोन पायलट आशेष चौधरी भी उपस्थित रहे।

Share this story