वाराणसी : महापौर ने पार्षदों के साथ किया संवाद, आपसी सहयोग व समन्वय के साथ कार्य करने का किया आह्वान 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम के मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को अंग्रेजी नववर्ष 2026 के उपलक्ष्य में एक भव्य संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नगर के विकास कार्यों को और अधिक गति प्रदान करना तथा जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय को मजबूत करना रहा। इस अवसर पर नगर निगम के सभी पार्षदों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।

कार्यक्रम के दौरान महापौर अशोक कुमार तिवारी ने पार्षदों के साथ सीधा संवाद स्थापित करते हुए शहर की मूलभूत सुविधाओं, स्वच्छता, पेयजल, सड़क, प्रकाश व्यवस्था तथा अन्य विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सभी वार्डों में चल रहे विकास कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने का संकल्प दोहराया और कहा कि नगर निगम की प्राथमिकता जनता को बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

123

महापौर ने इस अवसर पर सभी पार्षदों को नववर्ष की डायरी भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि पार्षद नगर प्रशासन और आम जनता के बीच सेतु का कार्य करते हैं, इसलिए उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी को आपसी सहयोग और समन्वय के साथ कार्य करने का आह्वान किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व महापौर कौशलेंद्र सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि पार्षदों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों के सफल क्रियान्वयन में पार्षदों की भूमिका सबसे अहम होती है। उन्होंने सभी पार्षदों से अपेक्षा जताई कि वे अपने-अपने वार्डों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उठाएं और समाधान के लिए निरंतर प्रयास करें।

वहीं नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने पार्षदों से संवाद करते हुए आश्वासन दिया कि वर्ष 2026 में जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण, शहर के सौंदर्यीकरण और बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन पार्षदों के सहयोग से वाराणसी को एक स्वच्छ, सुव्यवस्थित और विकसित नगर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Share this story