वाराणसी :  महापौर ने सिटीजन वूमेन पार्लियामेंट का किया शुभारंभ, जारी हुआ लोगो व पोस्टर 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में सिटीजन वुमन पार्लियामेंट का आगाज हुआ। महापौर अशोक तिवारी ने इसका शुभारंभ किया। साथ ही वुमन पार्लियामेंट का लोगो और पोस्टर भी जारी किया। कहा कि पीएम के संसदीय क्षेत्र काशी में अब सच मायने में महिलाओं की राजनैतिक भागीदारी सुनिश्चित हो रही है। 

उन्होंने कहा कि 33 फीसद की भागीदारी के निम्मित अब महिलाओं को जागरुक करने का वक्त आ गया है। सिटीज़न वुमन पार्लियामेंट इस दिशा में बेहद कारगर कदम उठा रही है। इस मौके पर बैंगलुरु से पधारी सिटीज़न इंडिया की सीईओ स्वाथी चंद्रशेखर ने अभियान की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कहा कि सिटीज़न वुमन पार्लियामेंट महिलाओं के राजनीति में प्रवेश को लेकर गंभीर है और आगामी फरवरी में नई दिल्ली में सिटीज़न वुमन पार्लियामेंट का आयोजन किया जाना है। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर देश के विभिन्न इलाकों की महिलाओं एवं युवतियों का प्रतिभाग करना सुनिश्चित है। 

vns

कार्यक्रम में उपसभापति सुरेश कुमार चौरसिया, पार्षद सिंधु सोनकर, स्थानीय संयोजक आशुतोष व अन्य शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story