वाराणसी : गोवर्धन पूजा की शोभायात्रा में होगा मथुरा का रास, श्रीकृष्ण व ग्वाल-बाल की टोली होगी खास 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गोवर्धन पूजा की शोभायात्रा 13 नवंबर को निकलेगी। शोभायात्रा हथुआ मार्केट से शुरू होकर गोवर्धन धाम तक जाएगी। इसमें इस बार मथुरा का रास होगा। वहीं झारखंड, छत्तीसगढ़ की झांकी, बलराम, श्रीकृष्ण व ग्वाल-बाल की झांकी खास होगी। इसको लेकर आयोजन समिति ने तैयारी पूरी कर ली है। 

गोवर्धन पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद यादव, संयोजक कैलाश यादव, सह संयोजक प्रकाश यादव ने बताया कि शोभायात्रा हथुआ मार्केट से निकलकर लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन, भैरवनाथ, विश्वेश्वरगंज, मच्छोदरी, प्रह्लादघाट, भैंसासुर होते हुए गोवर्धन धाम पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि झारखंड के कलाकार भगवान के रूप में नजर आएंगे। प्रयागराज के कलाकार राधा-कृष्ण की विशाल भव्य आकर्षक झांकी निकालेंगे। मथुरा के कलाकार डांडिया रास की आकर्षक प्रस्तुति देंगे। 

शंख वादक रामजनम शास्त्री के शंख के उद्घोष के साथ काशी के यादव बंधु मनरी कला का प्रदर्शन करेंगे। शोभायात्रा में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डीपी यादव और विशिष्ट अतिथि नर सिंह पहलवान होंगे। गोवर्धन धाम में होने वाली सभा में मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति जस्टिस शेखर कुमार यादव होंगे। मुख्य वक्ता राज्यसभा सांसद डा. सुधा यादव, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, कैलाशनाथ सिंह यादव मौजूद रहेंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story