वाराणसी: चौबेपुर में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग, 50 लाख का सामान जलकर राख

सोमवार भोर 4:30 बजे प्लाजा से उठते धुएं को देखकर मकान मालिक प्रिंस चौरसिया के नौकर ने आग की सूचना दी। आसपास के लोगों ने शटर खोलकर समरसेबल पंप की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दुकानों का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
देर रात हुई इस आग की घटना में अक्षत पैथोलॉजी से सीबीसी मशीन, एनालाइजर मशीन, लैपटॉप, प्रिंटर, यूपीएस, एसी, कैमरा, काउंटर आदि जलकर राख हो गये। जिसमें करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। नित्यानंद आई क्लीनिक से ऑटोरेफ मशीन, स्लीप लैम्प, माइक्रोस्कोप, ट्रायल बॉक्स, चश्मे के फ्रेम समेत लगभग 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा मोबाइल शॉप से 15 नई मोबाइल, कवर, एसी, इन्वर्टर, बैटरी, कैमरा, बोर्ड आदि जलकर राख हो गए। इसमें करीब 22 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं आया फार्मा की कुछ दवाइयां जल कर नष्ट हो गईं, जबकि 10 लाख रुपये से अधिक की दवाइयां खराब हो गईं।
जब दुकानदार सुबह अपनी दुकान पर पहुंचे, तो उनके लिए कुछ भी बचा नहीं था। सारा सामान जलकर राख हो चुका था, जिससे व्यापारी सदमे में हैं।
जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष नन्हें जायसवाल ने कहा कि व्यापारियों की पूरी पूंजी इसी दुकान में लगी थी, जो एक रात में जलकर राख हो गई। उन्होंने प्रशासन से आग से प्रभावित दुकानदारों को राहत देने की मांग की। शटर बंद होने के कारण आग अंदर ही अंदर फैलती गई और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी, जिससे नुकसान और भी ज्यादा हो गया।